बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: रेड लाइट इलाके में पुलिस की छापेमारी, हिरासत में ली गईं 6 युवतियां, दलाल फरार - पूर्णिया में देह व्यापार

पूर्णिया में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अचानक से छापेमारी कर 6 युवतियों को हिरासत में ले लिया है. हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही दलाल मौके से फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में पुलिस की छापेमारी
पूर्णिया में पुलिस की छापेमारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 10:38 AM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में रेड लाइट इलाकों में छापेमारी की गई. इस दौरान देह व्यापारियों में शामिल 6 युवतियों को हिरासत में लिया गया है. सदर थाना क्षेत्र में अचानक पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया. पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद के आदेश पर ये कार्रवाई की गई. बड़ी संख्या में पुलिस बल छापेमारी करने पहुंची और देह व्यपार के मामले का खुलासा किया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले दलाल मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-Purnea news: रेड लाइट एरिया से 7 महिलाओं को पुलिस ने कराया मुक्त, 12 महिला और पुरूष दलाल गिरफ्तार

रेड लाइट इलाके में छापेमारी: बताया जाता है कि आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को गुप्त सूचना मिली थी कि नाबालिक युवती को लाकर देह व्यापार कराया जा रहा है. इसी सूचना के बाद उन्होंने आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई का आदेश दिया. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए बड़ी सफलता हासिल की. वहीं, देह व्यापार से जुड़े दलाल पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गए.

हिरासत में आधा दर्जन युवती: पुलिस की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने लगभग आधा दर्जन युवती को हिरासत में लिया है. देह व्यापार करवाने वाले मुख्य सरगना पुलिस के पहुंचने के पहले फरार हो गए. सबसे बड़ी बात ये है कि देह व्यापार करवाने वाले दलाल को पुलिस के आने की सूचना पहले मिल चुकी थी, जिससे वह इलाका छोड़कर फरार हो गए.

पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप: देह व्यापार में शामिल कई युवतियों को पुलिस के पहुंचने से पहले मौके से फरार हो गई थी. पुलिस की यह कोई पहली छापेमारी नहीं है, इसके पहले भी पुलिस इस तरह की कार्रवाई इलाके में कर चुकी है, बावजूद उसके देह व्यापार का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्णिया के आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से देह व्यापार के धंधे पर रोक लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details