पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में दहेज के लिए महिला की हत्या कर दी गई. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के बनभाग गांव की है. मृतका की पहचान अंगूरी बेगम के रूप में हुई है, जो 7 माह की गर्भवती थी. मृतका के परिवार वालों ने दहेज के लिए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद सभी ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंःSaharsa Crime News: महिला की मिली लाश, मायकेवाले बोले- दहेज के लिए ससुरालवालों ने मार डाला
पूर्णिया में दहेज के लिए हत्याः घटना की जानकारी देते हुए मृतिका के भाई मुन्ना आल ने बताया कि अंगूरी बेगम की शादी 8 वर्ष पूर्व पूर्णिया के रूपौली थाना क्षेत्र के बेला गांव में मिल्लत के साथ की थी. कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा मगर उसके बाद ससुराल वाले दहेज के लिए अंगूरी को बराबर प्रताड़ित करते थे. गांव में पंचायती होने के बाद मामला व्यवहार न्यायालय में चला गया था, जिसके बाद न्यायालय ने अंगूरी की विदाई करवाई थी.
ससुराल वाले घर से फरारः मंगलवार की देर शाम अंगूरी के ससुराल के बगल के लोगों ने मायके वालों को जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे तो ससुराल वालों ने शव देने से इनकार कर दिया. परिजनों के साथ धक्का-मुक्की भी की. इसके बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे. ससुराल वालों की इसकी जानकारी हुई तो सभी लोग घर से फरार हो गए.
"ससुराल वाले बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. मंगलवार की शाम ससुराल वालों ने पीट पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंचे तो बहन के ससुराल वालों ने शव देनने से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस के पास पहुंचे हैं. मेरी बहन सात महीने की गर्भवती थी."-मुन्ना आलम, मृतका का भाई
जांच में जुटी पुलिस : परिजनों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजन के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पोस्टमार्टम कराने आए सिपाही ने बताया कि वह थानाध्यक्ष के निर्देश पर आया है. परिजनों ने मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है.