बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में पीट-पीटकर पुलिसकर्मी की हत्या, केस नहीं उठाने पर लोगों ने किया था जानलेवा हमला - पूर्णिया में मारपीट कर पुलिसकर्मी की हत्या

Murder In Purnea: बिहार के पूर्णिया में मारपीट कर पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई. घटना के 17 दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छठ पूजा की शाम बदमाशों ने रड और लाठी डंडे से पीट पीटकर घायल कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में पुलिसकर्मी की हत्या
पूर्णिया में पुलिसकर्मी की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 1:54 PM IST

पूर्णिया में पुलिसकर्मी की हत्या

पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में पुलिसकर्मी की हत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के माधव नगर का बताया जा रहा है. मृतक पुलिसकर्मी की पहचान मुकेश कुमार यादव के रूप में हुई है, जो झारखंड के साहिबगंज थाने में पदस्थापित था. छठ के मौके पर छुट्टी लेकर घर आया था. इसी दौरान गांव के लोगों ने आपसी विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया था.

पूर्णिया में पुरानी रंजिश में हत्याः घटना के बारे में मृतक के भाई ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी. इसको लेकर न्यायालय में मामला दर्ज था. आरोपी पक्ष के द्वारा बराबर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इसको लेकर धमकी भी दी जाती थी कि अगर केस नहीं उठाओगे तो अंजाम बुरा होगा. मृतक के भाई ने बताया कि सभी लोग छठ की शाम घर के बाहर बैठे थे. इसी दौरान गांव के दबंगों ने घटना को अंजाम दिया.

"आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पहले से न्यायालय में केस चल रहा है. केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. छठ पूजा की शाम में मेरे भाई के ऊपर गांव के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया था. मंगलवार को भाई की मौत हो गई"-बमबम यादव, मृतक का भाई

झारखंड पदस्थापित थे मुकेश यादवः मुकेश यादव ने बताया कि भईया झारखंड के साहिबगंज थाने में पदस्थापित थे. छठ पर्व की छुट्टी पर गांव आए हुए थे. गांव के लोगों ने लोहे का रॉड और कई हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया. मारपीट में मेरे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. आनन फानन में स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. 17 दिनों तक इलाज चला, लेकिन मंगलवार को मौत हो गई.

एक आरोपी की गिरफ्तारीः मृतक के भाई ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने एक आरोपी दिवाकर कुमार को गिरफ्तार किया है, लेकिन चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. मंगलवार को घटना की सूचना मिलने के पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है. भवानीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"एक अभियुक्त की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. चार अभियुक्त अभी भी गांव छोड़कर फरार हैं. इसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा."-संजीव रंजन, सब इंस्पेक्टर

यह भी पढ़ेंः

मुर्गियों की हत्या की शिकायत लेकर SP ऑफिस पहुंची महिला, बोली- पड़ोसी की शिकायत लेकर थाने गई तो पुलिस ने भगा दिया

ऑटो मालिक अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की घटना को देता था अंजाम, पांच आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details