पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में पुलिसकर्मी की हत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के माधव नगर का बताया जा रहा है. मृतक पुलिसकर्मी की पहचान मुकेश कुमार यादव के रूप में हुई है, जो झारखंड के साहिबगंज थाने में पदस्थापित था. छठ के मौके पर छुट्टी लेकर घर आया था. इसी दौरान गांव के लोगों ने आपसी विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया था.
पूर्णिया में पुरानी रंजिश में हत्याः घटना के बारे में मृतक के भाई ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी. इसको लेकर न्यायालय में मामला दर्ज था. आरोपी पक्ष के द्वारा बराबर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इसको लेकर धमकी भी दी जाती थी कि अगर केस नहीं उठाओगे तो अंजाम बुरा होगा. मृतक के भाई ने बताया कि सभी लोग छठ की शाम घर के बाहर बैठे थे. इसी दौरान गांव के दबंगों ने घटना को अंजाम दिया.
"आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पहले से न्यायालय में केस चल रहा है. केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. छठ पूजा की शाम में मेरे भाई के ऊपर गांव के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया था. मंगलवार को भाई की मौत हो गई"-बमबम यादव, मृतक का भाई
झारखंड पदस्थापित थे मुकेश यादवः मुकेश यादव ने बताया कि भईया झारखंड के साहिबगंज थाने में पदस्थापित थे. छठ पर्व की छुट्टी पर गांव आए हुए थे. गांव के लोगों ने लोहे का रॉड और कई हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया. मारपीट में मेरे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. आनन फानन में स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. 17 दिनों तक इलाज चला, लेकिन मंगलवार को मौत हो गई.