बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Purnea : 'दिल्ली से गांव लौटने के दौरान रास्ते में मामा को मार डाला'.. भांजा बोला- 'जमीन विवाद ने ले ली जान' - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्णिया में दिल्ली से कमा कर घर लौट रहे एक मजदूर की उसके गांव पहुंचते ही कुछ लोगों ने हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने जमीन विवाद को लेकर पीट-पीटकर उसे मार डाला है. पढ़ें पूरी खबर..

अस्पताल में मौजूद मरीज के परिजन
अस्पताल में मौजूद मरीज के परिजन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2023, 3:32 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 4:46 PM IST

पूर्णिया :बिहार के पूर्णिया में जमीन विवादमें शुक्रवार को एक शख्स की हत्या कर दी गई. यह घटना जिले के टिकापट्टी थाना क्षेत्र के घुसर गांव की है. मृतक की पहचान संजय यादव के रूप में की गई है. संजय दिल्ली में मजदूरी करता था. वह वहां से कमा कर अपने घर लौट रहा था. इस दौरान घटना को अंजाम दिया गया. मृतक के परिजन के अनुसार संजय दिल्ली से अपने गांव पहुंचा ही था कि रास्ते में गांव के ही मुकेश यादव उर्फ मंटा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें :पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था संजय : मृतक संजय यादव के भांजे मुकेश यादव ने बताया कि उसके मामा संजय यादव दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते थे. गांव के ही मुकेश यादव उर्फ मंटा के साथ उन लोगों की वर्षों से जमीन का विवाद चला रहा था. कल देर रात संजय यादव दिल्ली से लौटकर अपने गांव आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में गांव के मुकेश यादव उर्फ मंटा अपने कुछ परिजनों के साथ मिलकर रास्ते में संजय यादव को रोक लिया.

"मेरे मामा को रोककर मुकेश यादव और उसके परिजन उनकी पिटाई करने लगे. उनलोगों ने उन्हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इस वजह से मेरे मामा संजय यादव की मौत हो गई."- मुकेश यादव, मृतक का भांजा

जमीन विवाद में गई जान : बताया जाता है कि संजय के साथ सिर्फ जमीन विवाद के कारण ही घटना को अंजाम दिया गया. वहीं घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. बुरी तरह से घायल अवस्था में पड़े संजय यादव पर स्थानीय थाने के पेट्रोलिंग पार्टी की निगाह पड़ी. इसके बाद पुलिस ने परिजन को घटना की जानकारी दी. केहाट थाना के सिपाही हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली कि टिकापट्टी की एक लाश आई है. उसका पोस्टमार्टम करवाने जाना है. फिर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया गया.

Last Updated : Oct 13, 2023, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details