पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में मां बेटे को गोली मारी (firing in purnia) जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में महिला की मौत हो गई. युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. घटना जिले के बी कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी गांव का बताया जा रहा है. बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. घटना सामने आने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःGopalganj Murder: बैंक के कैशियर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, छह बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मृतका की पहचान ललिता देवी के रूप में हुई है, जबकि उसका बेटा विकास कुमार जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. मृतिका के बेटे नीतीश ने बताया कि एक तीन बच्चों की मां है, उससे उसका भाई मंजेश का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मंजेश प्रदेश में मजदूरी करता है. महिला 2 दिन पूर्व से घर से लापता है. परिवार वालों को इस बात की आशंका है कि वह मंजेश के साथ फरार हुई है, जिसे लेकर महिला के परिवार के लोगों ने घटना को अंजाम दिया है.
आरोपियों ने घर पर पहुंचकर पहले तो महिला को खोजा, जब वह नहीं मिली तो जान से मारने की धमकी देकर चला गया. इसके बाद देर रात महिला का भाई, पिता, बहन व 10 से 15 लोग मंजेश के घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. गोली मंजेश की मां ललिता देवी व उसके भाई विकास को लगी है. ललिता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. विकास को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
"मेरा भाई मंजेश बाहर कमाने गया है. गांव की महिला मेरे भाई के पीछे लग गई. महिला का भाई ने आरोप लगाया कि तेरा भाई मेरी बहन को लेकर भाग गया. इसके बाद घर में घुसकर गाली गलौज की और धमकी भी दी. फिर शनिवार की रात में गोलीबारी की गई है. इस गोलीबारी में मेरी मां की मौत हो गई है. मेरे भाई विकास को गोली लगी है, जिसकी हालत खराब है."-नीतीश कुमार, मृतिका का बेटा
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस को मंजेश के घर से गोली का खोखा मिला है. शव के साथ पोस्टमार्टम कराने आए बी कोठी थाना के सिपाही जोगेंद्र ने बताया कि "प्रेम प्रसंग के चक्कर में इस घटना को अंजाम दिया गया है."