बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नोट डबल करने वाले गिरोह का खुलासा, पूर्णिया पुलिस ने तीन शातिरों को दबोचा - ETV Bharat News

पूर्णिया में झांसा देकर नोट डबल करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इनके पास से छह लाख रुपये भी बरामद किये गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 8:35 PM IST

पूर्णिया :बिहार के पूर्णिया में नोट डबल करने का झांसा देकर लूटने वाले गिरोह के तीन ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. पकड़े गए ठग के पास से पुलिस ने 6 लाख रुपये बरामद की है. मामला पूर्णिया के डगरुआ थाना क्षेत्र का है. मुनमुन कुमार नामक व्यक्ति से नोट डबल करने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी की गई थी. पकड़े गए ठग से पुलिस पूछताछ कर रही है.

गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार : पूर्णिया के डगरूआ थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब झांसा देकर नोट को डबल करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ कर गिरोह का पर्दाफाश किया. पकड़े गए ठग के पास से पुलिस 6 लाख नगद बरामद किए हैं. बताया जाता है कि मुनमुन कुमार से नोट डबल करने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी इन ठगों ने की थी. पकड़े गए ठग में मोहम्मद अशरफ, बालकिशन और आलम अंसारी हैं. येलोगों ने सीधे-सादे और भोले लोगों को अपने झांसे में फंसा कर लूट की घटना को अंजाम देते थे.

बदमाशों से कैश और बाइक बरामद : मुनमुन कुमार ने डगरूआ थाना में एक लिखित शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. पकड़े गए ठग से पुलिस पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों ने कितने लोगों को झांसे में लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. तीन ठगों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें : पूर्णिया में बाइक लुटेरे ने OLX का ग्राहक बनकर बुलाया बाजार, टेस्ट ड्राइव के बहाने बुलेट लेकर हुआ फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details