पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में जानकी नगर थाना क्षेत्र के चकमाका गांव के पूर्व सरपंच पति पर आरोप है कि वो अपने घर पर गन फैक्ट्रीचला रहा था, साथ ही हथियारों की सप्लाई भी वो किया करता था. इस मामले का खुलासा पूर्णिया और मुंगेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से हुआ है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. जबकि आरोपी पूर्व सरपंच पति मिथिलेश यादव चकमा देकर फरार हो गया है.
ये भी पढ़ें- दिल से Thank You..! निर्दयी मां-बाप ने नवजात को पुल पर फेंका, पुलिस ने आवाज सुनकर बचायी जान
घर में सेट कर रखी थी मशीनें : बता दें कि पुलिस ने पूर्व सरपंच पति के घर से हथियार बनाने वाली कई अत्याधुनिक मशीनें और पिस्तौल की बैरल बरामद किया गया है. पूर्णिया पुलिस और मुंगेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर चकमका बाजार में पूर्व सरपंच के पति मिथिलेश यादव के घर में बन रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया है. पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने कहा कि मुंगेर पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था. उनके पास से कुछ हथियार भी बरामद हुआ था. पूछताछ में उन्होंने बताया था कि पूर्णिया के जानकी नगर थाना के चकमका गांव में यह हथियार बनाया जा रहा है.
पुलिस ने जब्त किया सारा सामान : इस सूचना के बाद मुंगेर पुलिस ने पूर्णिया के एसपी से संपर्क किया. फिर पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने बनमनखी एसडीपीओ हुलास कुमार और जानकीनगर थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की. पुलिस टीम ने चकमका बाजार में मिथिलेश यादव के घर को घेर लिया और जब तलाशी ली तो पुलिस भी कुछ पल के लिए हैरान रह गई. उस नवनिर्मित घर में पिस्तौल और अन्य हथियारों को बनाने वाले कई अत्याधुनिक मशीन लगी हुई थी.
अब तक कई गन फैक्ट्री का हो चुका है भांडाफोड़: पुलिस ने ट्रैक्टर पर सभी मशीन सहित सामान को लोड कर थाना ले गई. जानकीनगर थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मिथिलेश यादव के भाई जीतू कुमार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि पूर्णिया के बड़हरा कोठी थाना के कैलूटोल में भी 3 साल पूर्व मिनी गन फैक्ट्री का इसी तरह पुलिस के द्वारा उद्वेदन किया गया था. इसके अलावा धमदाहा थाना के कुकरन में 1 साल पूर्व मिनी गन फैक्ट्री पकड़ाया था.
पूर्णिया अब अवैध हथियार बनाकर मुंगेर भेजा जा रहा है. अब देखना यह है कि पूर्व सरपंच पति मिथिलेश यादव पुलिस के जर्फ में कब तक आता है. पकड़े गए लोगों के द्वारा पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहां-कहां हथियार सप्लाई किया जाता था.