पूर्णिया: बिहार के एक मौलाना की असम में हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना असम के तिनसुकिया गांव की है जहां पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव निवासी मुफ्ती मोहम्मद तहजीउल इस्लाम नामक इमाम की गला रेत कर हत्या कर दी गई. असम पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
गलत तरीके से निकाह नहीं कराने पर हत्या:घटना को लेकर मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता ने गलत तरीके से निकाह नहीं करवाई तो उनकी हत्या कर दी गई. इधर जैसे ही इमाम की शव गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने कहा कि इमाम पिछले कई वर्षों से असम के तिनसुकिया में रहते थे. पिछले माह पूर्णिया अपने गांव आए थे.