पूर्णिया:बिहार के पूर्णियामें मक्का व्यापारी का संदिग्ध हालात में शव मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के सरदार टोला की है. मृतक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है. वह गुलाबबाग मंडी में मक्का खरीद बिक्री का काम करता था. परिजनों ने बताया कि रुपए के लेनदेन के मामले को लेकर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. विकास पूर्णिया के मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. विकास पिछले 2 वर्षों से कांता महतो के मकान में किराए पर रहता था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया में सुसाइड : चिकेन शॉप से चाकू उठाकर सनकी ने खुद का गला रेता
70 से 80 लाख रुपया बकाया था :घटना के संबंध में मृतक के भाई संतोष ने बताया कि विकास पिछले 2 वर्षों से पूर्णिया में सदर थाना क्षेत्र के सरदार टोला में किराए के मकान में रखकर मक्का खरीद बिक्री का बिजनेस करता था. भाई ने बताया कि किसी व्यक्ति के यहां विकास का मक्का का करीब 70 से 80 लाख रुपया बकाया था. विकास को वापस देने में आनाकानी कर रहा था. वहीं विकास जिस व्यापारी से मक्का खरीदा था. वहां रुपए के लिए बराबर विकास पर दबाव बना रहा था.