बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News : मक्का व्यवसायी पर चोरी का आरोप..सिर मुंडवाकर चेहरे पर पोती कालिख, अब वीडियो हो रहा वायरल - पूर्णिया में वीडियो वायरल

पूर्णिया में मक्का व्यवसायी पर चोरी का आरोप लगाकर उसका सिर मुंडवाया गया और चेहरे पर कालिख पोत दी गई. इसके बाद इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. व्यवसायी के ड्राइवर के साथ भी यही काम किया गया. पुलिस ने ऐसा करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 1, 2023, 2:32 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 5:13 PM IST

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में मक्का व्यापारी का सिर मुंडवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार का बताया जाता है. वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहे हैं, वह मक्का व्यवसायी और उसका ड्राइवर बताया गया है. इस वीडियो में दूसरे मक्का व्यवसायी उस पर मक्का चोरी का आरोप लगाते हुए उसका सिर मुंडवा रहे हैं और चेहरे पर कालिख पोतते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें :पावर मिला नहीं दबंगई शुरू! नव निर्वाचित सरपंच पति ने महिला को थप्पड़े-थप्पड़े मारा, फिर कोड़े से की पिटाई

वायरल वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई : वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस प्रशासन की संज्ञान में आया और ऐसा करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मक्का व्यवसायी का सिर मुंडवाने के आरोप में दूसरे व्यवसायी दीपक पंडित और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना की बाबत डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि यह घटना मक्का व्यवसायियों आपसी पैसे के लेनदेन का नतीजा है. पीड़ित व्यवसायी को जबरदस्ती वहां रोककर रखा गया था और उसके साथ ऐसी घटना की गई.

"एसपी ने वायरल वीडियो का अविलंब संज्ञान लिया और दो घंटे के अंदर इस घटना के आरोपी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में दीपक पंडित, विनोद पंडित, नीतीश झा और बाल काटने वाले लवनेश ठाकुर, को गिरफ्तार किया गया." - पुष्कर कुमार, डीएसपी

क्या है मामला : कटिहार जिले के मोरसंडा के मक्का व्यवसाई अपने ड्राइवर के साथ पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार में दीपक पंडित के यहां मक्का बेचने के लिए आए हुए थे. इसी दौरान दीपक पंडित ने यह आरोप लगाया की मक्का माप में कम था. इस बात को लेकर दीपक अपने कुछ सहयोग के साथ मिलकर मक्का व्यवसायी और उसके ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार करते हुए इस तरह की घटना को अंजाम दिया.

Last Updated : Aug 3, 2023, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details