पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में शराब तस्करी मामले (liquor smuggling in purnea) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में छापेमारी कर एक घर से 12 सौ लीटर विदेशी शराब, एक टाटा मैजिक गाड़ी, एक स्कूटी और एक मोबाइल बरामद की है. इसके साथ ही सीमांचल में महंगी-महंगी विदेशी शराब सप्लाई करने वाला विकास यादव को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंःGopalganj News: प्याज की बोरियों के नीचे 50 लाख की शराब, हरियाणा से मुजफ्फरपुर जा रहा था ट्रक
फरार चल रहा था विकासः विकास यादव पर पूर्णिया के मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र में भी मामला दर्ज है. पिछले कई वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. पूर्णिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में कार्रवाई की. फल के कैरेट से विदेशी शराब की बोतल बरामद की है. गिरफ्तार विकास यादव की गिनती शहर के बड़े शराब तस्करों में होती है. इससे पहले भी विकास शराब तस्करी में कई बार जेल जा चुका है.
बंगाल लाई जाती है शराबः पुलिस के मुताबिक शराब तस्कर विकास यादव बंगाल से विदेशी शराब की खेप लाकर मरंगा थाना के मिल्की गांव में छिपाकर रखता था. घटना के संबंध में पूर्णिया के डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि फोन पर गुप्त सूचना मिली कि फल के कैरेट में रखकर बंगाल से शराब की खेप लाकर भंडारण किया जा रहा है. एसपी आमिर जावेद के निर्देश पर टीम गठित की गई. मरंगा थाना के मिल्की गांव में चिह्नित स्थान पर छापेमारी की गई, इसी दौरान शराब बरामद की गई है.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब लाकर भंडारण किया जा रहा है. इसी के आधार पर छापेमारी की गई. मरंगा थाना के मिल्की गांव में 1200 लीटर शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही दो वाहन, एक मोबाइल भी जब्त किया गया. शराब तस्करी का मुख्य सरगना विकास यादव को गिरफ्तार किया गया है."-पुष्कर कुमार, डीएसपी, पूर्णिया