पूर्णिया: नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर उसके प्रेमी ने ही उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया. उसके बाद से तीन महिलाएं जबरन उससे देह व्यापारकरवा रही थी. पूर्णिया के रोटा थाना पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है और लड़की को मुक्त कराया. नाबालिग के साथ लगभग एक हफ्ते तक गंदा काम होता रहा.
पढ़ें-Sitamarhi News: शादी के नाम पर नाबालिग को देह व्यापार में धकेलने की कोशिश नाकाम, तीन तस्कर गिरफ्तार
नाबालिग से कराया जा रहा था देह व्यापार: दरअसल एक हफ्ते पहले नाबालिग अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी. लेकिन प्रेमी ने उसे धोखा दिया और रौटा थाना क्षेत्र में एक घर में रखकर देह व्यापार करवा रहा था. लगभग एक हफ्ते तक यह सबकुछ चलता रहा. इसमें तीन और महिलाओं की संलिप्तता भी थी.
प्रेमी ने बेच दिया: किसी तरह से लड़की ने किसी व्यक्ति के मोबाइल से अपने पिता को फोन किया और अपने साथ हो रही जुल्म की दास्तां सुनायी. पिता को जैसे ही पता चला कि उसकी बेटी के साथ गंदा काम हो रहा है, तुरंत उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
लड़की ने किसी तरह से घरवालों को किया था फोन: मोतिहारी के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण और उसके प्रेमी के द्वारा देह व्यापार कराने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह उपलब्धि हासिल की और नाबालिग को भी बरामद किया. पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद ने मामले को काफी गंभीरता से लिया.
पुलिस ने नाबालिग को किया बरामद: आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद ने रोटा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर रौटा बाजार स्थित एक गांव के एक घर मे छापेमारी की. छापेमारी के दौरान घर से मोतिहारी से अपहृत की गयी एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है.
मोतिहारी से लाकर लड़की को पूर्णिया में बेचा: वहीं किशोरी से जबरन देह व्यापार करा रही तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार के साथ रौटा पुलिस ने भी संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि प्रेम जाल में फंसाकर उसके प्रेमी द्वारा किशोरी को घर से बाहर बुलाया गया और फिर योजना बद्ध तरीके से उसे देह व्यापार के धंधे में डाल दिया गया.
"उक्त किशोरी द्वारा किसी तरह से हिम्मत करते हुए किसी अनजान व्यक्ति के मोबाइल से अपने परिजनों से बातचीत कर उसे रौटा के एक गांव के एक घर मे फंसे रहने की जानकारी दी गयी. परिजनों द्वारा आरक्षी अधीक्षक पूर्णिया को जानकारी दी गई. वहीं सम्बंधित थाने को लिखित आवेदन कर मामला दर्ज कराया गया."- आमिर जावेद,आरक्षी अधीक्षक
देह व्यापार मामले में तीन आरोपी महिला गिरफ्तार:वहीं नाबालिग ने जिस मोबाइल से परिजनों को फोन किया था, उस मोबाइल नंबर को पुलिस ने ट्रेस किया और लोकेशन का पता चलते ही टीम ने छापेमारी कर किशोरी को बरामद किया. उन्होंने बताया कि उक्त किशोरी के साथ जबरन देह व्यापार का धंधा करा रही तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
"गिरफ्तार तीन महिलाओं में सोफिया प्रवीण उर्फ मधु, निकहत बेगम व सीमा खातून उर्फ रूबी शामिल है. लड़कियां प्रेम जाल में फंस कर दलालों के चंगुल में फंसा जाती हैं. फिर उनसे देह व्यापार करवाने का मामला सामने आता है."-आमिर जावेद,आरक्षी अधीक्षक