पूर्णिया: बिहार केपूर्णिया में शराबकी बड़ी खेप बरामद हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभागने पूर्णिया में एक वाहन से करीब एक हजार लीटर शराब बरामद की है. पुलिस को चकमा देने के लिए शराब तस्कर ने पिकअप पर केला लादकर उसके अंदर शराब की तस्करी कर रहे थे. पिकअप से 999 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही उत्पाद विभाग की पुलिस ने पिकअप के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, जो केले में छिपाकर शराब की तस्करी कर रहा था.
वाहन चेकिंग में धराई शराब : पूर्णिया में उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद को गुप्त सूचना मिली है कि पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब का बड़ी खेप दालकोला चेक पोस्ट और पूर्णिया होते हुए बेगूसराय ले जाई जा रही है. बिहार में शराबबंदी होने के बाद शराब तस्कर तस्करी के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. उसी कड़ी में रविवार को पिकअप पर 999 लीटर विदेशी शराब के ऊपर केला रखकर पश्चिम बंगाल से दालकोला चेक पोस्ट और पूर्णिया होते हुए बेगूसराय ले जाई जा रही थी. इसके बाद उत्पाद अधीक्षक ने दलखोदय चेक पोस्ट पर वाहन की गहन चेकिंग शुरू कर दी.