बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में झारखंड पुलिस की हत्या कर खुलेआम घूम रहा था आरोपी, परिजनों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले - murder in purnea

Murder In Purnea: पूर्णिया में झारखंड पुलिस जवान की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को मृतक के परिजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों की मानें तो पुलिस ने हत्यारोपी को फरार बताया था, लेकिन वह गांव में खुलेआम घूम रहा था और पुलिस मुकदर्शक बनी हुई थी. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में पुलिस जवान का हत्यारोपी गिरफ्तार
पूर्णिया में पुलिस जवान का हत्यारोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 1:50 PM IST

देखें वीडियो

पूर्णिया: बीते दिनों छुट्टियों पर अपने घर पूर्णिया आए पुलिस जवान की हत्याकर दी गई थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या के मुख्य आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया था, जिस वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. लेकिन वह गांव में ही खुलेआम घूम रहा था.

झारखंड पुलिस जवान की हत्या: बताया जा रहा है कि जवान पूर्णिया के भवानीपुर निवासी मुकेश यादव था. जो झारखंड पुलिस में साहिबगंज में पदस्थापित था. वह छठ पर्व पर घर आया था, जहां गांव के ही कुछ लोगों ने उसपर जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मृतक के परिजन ने गांव के सुधाकर यादव सहित दो लोगों को हत्या का मुख्य आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज करवाया था.

हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने सुधाकर को भगोड़ा बताया था. पुलिस का कहना था कि वह गांव छोड़कर फरार है. लेकिन जब मृतक के परिजन किसी काम से पूर्णिया आए तो उन्होंने सुधाकर को खुलेआम घूमते देखा. जिसके बाद उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार हत्यारोपी भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के माधवनगर गांव निवासी पंकज यादव का पुत्र सुधाकर कुमार यादव है.

कुछ भी कहने बचती रही पुलिस: सूचना मिलने के बाद पुलिस सुधाकर को अपने साथ भवानीपुर थाना ले गई. हालांकि बड़ी बात तो यह कि आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहा था और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी. जब इस मामले से पुलिस से बात करने की कोशिश की गई तो पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी कहने से परहेज करती दिखी. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें:पूर्णिया: शक्ति मलिक हत्याकांड मामाले में जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम

Last Updated : Jan 11, 2024, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details