पूर्णिया: बिहार में छेड़खानीका मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन किसी ना किसी जिले से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. पुलिस लगातार कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन इसका असर मनचलों और अपराधियों पर नहीं दिख रहा. ताजा मामला पूर्णिया जिले से सामने आ रहा है. जहां सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग स्थित साइन होटल के मालिक और उसके दोस्तों पर बंगाल से आई युवती के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. युवती एक होटल में ही कैटरिंग का काम करती थी. वहीं, घटना के बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है.
शादी समारोह में बुलाया गया था: बंगाल से आई युवती की माने तो गुलाब बाग स्थित होटल में शादी समारोह चल रहा था. जहां अतिथि के स्वागत के लिए युवतियों को बुलाया गया था. इनके द्वारा कैटरिंग का काम किया जा रहा था. उन्हें स्थानीय कैटरर संचालक के द्वारा बुलाया गया था. अतिथि के स्वागत होने के बाद होटल मालिक अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था. तभी शराब के नशे में होटल मालिक इन युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे, जिसका युवतियों ने विरोध किया और इसकी जानकारी कैटरर संचालक को दी.