बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Crime: शारीरिक संबंध बनाने पर अश्लील फोटो डिलीट करने की शर्त, प्रेमिका ने प्रेमी को दी भयानक मौत - purnea crime news

क्राइम पेट्रोल में अबतक आपने कई दिलदहला देने वाली सच्ची घटनाओं का नाट्य रुपांतरण देखा होगा. पूर्णिया से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल प्रेमी ने धोखे से प्रेमिका का अश्लील फोटो खींच लिया और उसे सोशल मीडिय पर वायरल कर दिया. गुस्से में प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या कर दी लेकिन हत्या का तरीका खौफनाक था. पढ़ें पूरी खबर..

Purnea Crime
Purnea Crime

By

Published : Jul 6, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 8:06 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में 16 जून से लापता युवक केशव के कुछ अवशेष मिले हैं. जांच करते हुए पुलिस की रडार पर मृतक की प्रेमिका आई है. पूछताछ में उसने प्रेमी की हत्या का पूरा सच बताया. मामला जानने के बाद पुलिस भी भौचक है.

पढ़ें-Muzaffarpur Crime: प्रेमिका के परिजनों ने रची साजिश, गर्लफ्रेंड से फोन पर बुलवाया और फिर...

प्रेमिका ने प्रेमी को मार डाला: घटना के संदर्भ में पूर्णिया के डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि युवक जो एक पैथोलॉजी में काम करता था, वहीं काम करने वाली युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही साथ उसकी अश्लील फोटो भी खींच डाली. वहीं पैथोलॉजी में काम करने वाली दूसरी लड़की को भी उसने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया.

अश्लील फोटो वायरल करने पर मौत की सजा: लड़के ने दूसरी लड़की के अश्लील फोटो वायरल कर दिए. लड़की ने उससे मिन्नत की कि फोटो वायरल ना करे, लेकिन लड़का नहीं माना. फोटो वायरल करने के लिए उसने अपनी पहली गर्लफ्रेंड का भी सहारा लिया.

एक बार नहीं दो बार वायरल की अश्लील फोटो: अलग-अलग आईडी से उसने लड़की की अश्लील फोटो दो बार वायरल कर दी. इससे लड़की गुस्से में थी. इसी बीच लड़के के घर वालों ने उसकी गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. लड़के के मोबाइल के लास्ट लोकेशन और लास्ट कॉल की जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ. परिजनों ने कहा कि घटना के पीछे का कारण हमें नहीं पता.

"मेरा नाती 16 जून को गायब हुआ था, सदर थाने में आवेदन दिए थे. पुलिस ने एक लड़की से पूछताछ कर रही है. पता चला कि लड़की ने उसे मार दिया और उसकी हड्डी तक को भस्म कर दिया है. लड़की ही बता सकती है कि उसने ऐसा क्यों किया."-मृतक के नाना

पूछताछ में प्रेमिका ने उगले राज:पूछताछ में प्रेमिका ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले 4 वर्षों से पूर्णिया में एक प्राइवेट पैथोलॉजी में युवक और वो दोनों साथ-साथ काम कर रहे थे. यहीं दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने. इस दौरान युवती की अश्लील फोटे बना ली और उसे वायरल कर दिया.

फोटो डिलीट करने के लिए प्रेमी ने रखी घिनौनी शर्त: जब लड़की ने उससे अश्लील फोटो मोबाइल से डिलीट करने को कहा तो लड़के ने उसके सामने घिनौनी शर्त रख दी. युवक ने फिर से शारीरिक संबंध बनाने के बाद फोटो डिलीट करने की बात कही. लड़की मान गई लेकिन इस बार वह लड़के को सबक सीखाना चाहती थी.

प्रेमिका ने इंजेक्शन का हेवी डोज दे ली जान: लड़के के बुलाए जगह पर लड़की पहुंची. दिन भर दोनों साथ में घूमे फिरे और शाम होते ही एक सुनसान जगह में सड़क किनारे बने बाउंड्री वॉल के अंदर खंडरनुमा मकान में दोनों प्रवेश कर गए. लड़के ने लड़की के साथ यहां शारीरिक संबंध बनाए. लडकी अपने साथ एक इंजेक्शन लेकर आई थी. उसने युवक को इंजेक्शन दे दिया.

शव को पेट्रोल से जलाया: इंजेक्शन लगाते ही कुछ ही सेकेंड में युवक बेहोश हो गया. लड़की ने युवक को दवा का हेवी डोज दिया जिससे उसकी मौत हो गई. लड़की ने युवक का मोबाइल पास की नदी में फेंक दिया और उसके बॉडी को पेट्रोल डालकर जला दिया. कुछ समय के बाद लड़की ने शादी कर ली. मौके पर तीन चार दिन के बाद लड़की पहुंची और जो भी अवशेष लड़के के शव के बचे थे उसे एक बोरे में भरकर कहीं और ले जाकर जला दिया.

मृतक के मोबाइल ने खोले कई राज:इसी लड़के के घरवालों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट की. पुलिस ने मोबाइल के लास्ट लोकेशन के आधार पर और शव के जले हुए अवशेष से घड़ी और कुछ कपड़े के टुकड़ों से उसकी पहचान करायी. घरवालों ने पुष्टि की, जिसके बाद युवती को हिरासत में ले लिया गया.

"विगत 16 तारीख को क्लिनिक में काम करने वाला एक लड़का गायब था. सदर थाने में परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराया था. टीम का गठन किया गया था. मोबाइल के लास्ट लोकेशन के आधार पर लास्ट कॉल को डिटेन किए. एक लड़की से इसकी बात होती थी. लड़की साथ काम करती थी. दो लड़कियों से लड़के के प्रेम प्रसंग थे. एक लड़की का अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर दिया. दो बार फोटो वायरल कर दिया. लड़की ने फोन करके बुलाया और उसकी हत्या कर दी."- पुष्कर कुमार, डीएसपी

Last Updated : Jul 6, 2023, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details