पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के सौराजावर गांव की है. जहां जमीन विवाद में पड़ोसी के द्वारा एक बुजुर्ग महेंद्र ऋषि को पीटकर अधमरा कर दिया गया. परिजनों ने बुजुर्ग को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- बहू की इज्जत बचाने गए ससुर की पीट-पीटकर हत्या, FIR के बावजूद आरोपी जमींदार गिरफ्त से दूर
जमीन विवाद में लाठी से पीट-पीटकर हत्या: मृतक के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी संजय ऋषि और उसके बेटे के द्वारा रॉड और डंडे से जानलेवा हमला किया गया था. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बारे बुर्जुग के भतीजी मोनिका देवी ने बताया कि पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा है. उसके बड़े पापा महेंद्र ऋषि अपनी जमीन पर घेरा दे रहे थे. उसी दौरान पड़ोसी संजय ऋषि और उनका पुत्र अजय ऋषि रॉड और डंडे से हमला करते हुए मारपीट करने लगा.
परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार: मृतक की भतीजी ने बताया कि मारपीट में उसके बड़े पापा बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों का रो रो का बुरा हाल है. मोनिका देवी ने बताया कि डगरूआ पुलिस को इसकी सूचना दी और शव का पोस्टमार्टम कराने और जमीनी विवाद में हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की है.