पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में युवक का शव बरामदहुआ है. सदर थाना क्षेत्र के लालवाड़ी के पास सौरा नदी में तैरती हुई लाश मिली है. नदी से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने थाने की दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें:Bihar News: इस दर्द को महसूस कीजिए.. घर में जमा था पानी.. बेड से नीचे गिरी 5 महीने की मासूम.. डूबने से मौत
मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस:शव की शिनाख्त के लिए पुलिस आपसाप के लोगों से पूछताछ कर रही है लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि शव नदी में तैरता हुआ कहीं दूर से आया होगा. युवक की मौत नदी में डूबने हो सकती है या फिर किसी ने हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया होगा. युवक की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा अब पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.
एएसआई ने क्या कहा?:इस मामले पर जानकारी देते हुए पूर्णिया के सदर थाना के एएसआई कुमार गौतम ने कहा कि सौरा नदी से एक युवक का तैरता हुआ शव मिला था. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर आई और लाश को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि लाश की पहचान नहीं हो पाई है, इसलिए पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक लावारिस समझकर उसका अंतिम संस्कार नहीं करेगी. उसके परिजन का इंतजार करेगी और अगर उसके बाद भी पहचान नहीं हो पाएगी, तब पुलिस की ओर से उसका दाह संस्कार कर दिया जाएगा.
"जानकारी मिली थी कि लालबाड़ी में आरडी 87 के पास लाश पानी में तैर रही है. जिसके बाद हमारी टीम गई और शव को बाहर निकाला. हालांकि अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल शव को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. रिपोर्ट का इंतजार है"- कुमार गौतम, एएसआई, सदर थाना, पूर्णिया