बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लापता मछली कारोबारी की संदिग्ध अवस्था में लाश बरामद, बदमाशों ने हत्या कर शव को पोखर में फेंका - Purnea Crime

Murder In Purnea: पूर्णिया में मछली कारोबारी का शव मिला है. मृतक की पत्नी ने बताया कि शनिवार दोपहर से वह लापता थे. पैसे के लेनदेन को लेकर उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है.

पूर्णिया में लापता मछली कारोबारी का शव बरामद
पूर्णिया में लापता मछली कारोबारी का शव बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 7:34 AM IST

पूर्णिया:बिहार केपूर्णिया में लापता मछली कारोबारी का शव बरामद हुआ है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदी कटवा बंगाली टोला के पोखर में लापता मछली कारोबारी की संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं. पोखर से कुछ ही दूरी पर कारोबारी की बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. मछली कारोबारी के परिजनों ने हत्या कर शव को पोखर में फेंके जाने की आशंका जताई है.

क्या बोली मृतक की पत्नी?: मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पैका गोला गांव निवासी 42 वर्षीय मंगल महलदार के रूप में की गई. मृतक रानीपतरा प्रखंड में मछली व्यपार किया करता था. घटना की जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी रजनी देवी ने बताया कि उनके पति दोपहर करीब 2 बजे पैकागोला वार्ड 4 स्थित घरसे मछली लेकर तीरगामा गांव मिथिलेश कुमार नामक व्यक्ति के पास जाने के लिए निकले थे. देर हो जाने के बाद भी जब वे वापस नहीं लौटे तो उन्होंने फोन किया लेकिन फोन बंद आ रहा था.

"फोन बंद होने के बाद हमलोगों ने गांव से लेकर बाजार तक काफी खोजबीन की लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला. खोजबीन के क्रम में उन्हें मालूम हुआ कि पोखर में एक व्यक्ति का लाश मिली है. जिसके बाद वे पोखर के पास पहुंचे और पोखर से शव निकालने के बाद देखा तो उनके पति के शव पर जख्म के कई निशान थे"- रजनी देवी, मृतक मंगल महलदार की पत्नी

क्या बोलेमुफस्सिल थानाध्यक्ष?:मुफस्सिल थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि पोखर किनारे से मोटरसाइकिल भी मिली है. ऐसा देखकर लगता है कि किसी ने हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है. मृतक के घर में पत्नी, दो बेटी और एक बेटे हैं.

"पोखर से शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक की पत्नी से पूछताछ के आधार छानबीन की जा रही है. इस तरह की घटना के पीछे मोटी रकम के लेनदेन का मामला सामने आ रहा है."- बृजेश कुमार, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details