पूर्णिया: बिहार में दुर्गा पूजा को लेकर हर जिले में मेला का ओयजन किया गया था. ऐसे में पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र के धरहरा गांव से लोहार नाम का एक व्यक्ति दुर्गा पूजा देखने के लिए घर से निकला था. लेकिन मंगलवार देर रात तक वापस नहीं आया. ऐसे में देर रात तक उसकी खोजबीन की गई, लेकिव वह नहीं मिला. वहीं, गुरुवार को नदी किनारे लोहार का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लोहार के परिजन का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया गया है.
इसे भी पढ़े- Begusarai Crime: रात को दोस्त के साथ मेला देखने गया था युवक, पानी से भरे गड्ढे में मिला शव
दो दिन से था लापता:वहीं, मृतक की बहन अनीता देवी का कहना है कि उनके भाई लोहार दुर्गा पूजा का मेला देखने के लिए घर से निकले थे. जब वह वापस घर नहीं लौटे तो इस बात की चिंता होने लगी. हम लोगों ने पहल तो काफी खोजबीन की. मगर उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद स्थानीय थाने में जाकर उनके लापता होने की जानकारी दी. इसी बीच आज उनका शव नदी किनारे मिला. उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी देखने को मिल रहे हैं. बहन का कहना है कि उनके भाई की किसी ने हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया है.