पूर्णिया:पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को गुप्त सूचना मिली कि पूर्णिया के जलालगढ़ थाना और डगरूआ थाना क्षेत्र में तस्कर के द्वारा अवैध कोडीन युक्त कफ सिरपलाया जा रहा है. गुप्त सूचना के बाद दोनों थाना पुलिस को वाहन चेकिंग का आदेश दिया गया. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सफलता भी पाई.
पढ़ें- औरंगाबाद में 2715 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद, 2 तस्कर भी गिरफ्तार
भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद: पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र में 3548 बोतल 100ml कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया. दोनों की तलाशी लेने के बाद पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. वहीं दरवा थाना क्षेत्र में 1289 बोतल 100ml कफ सिरप के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया.
तीन तस्कर गिरफ्तार:नशे के सेवन के लिए युवा पीढ़ी कोडीन युक्त कफ सिरप का इस्तेमाल करती है. इस कफ सिरप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. उसके बावजूद भी दवा दुकानदार अवैध रूप से इसे बेचने का काम करते दिख रहे हैं. मगर उनकी चालाकी पुलिस के सामने बौनी साबित हो रही है.
क्या है कोडीन युक्त कफ सिरप:अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप के थोड़े से सेवन से भी नशा होता है. कोडीन ब्रेन स्टेम के कफ सेंटर पर सीधा असर डालकर उन संकेतों को कमजोर कर देता है, जिनकी वजह से खांसी के लिए व्यक्ति तैयार होता है. 100 एमएल की बोतल का असर 30 एमजी मॉर्फीन की गोली के बराबर होती है. मॉर्फीन एक नार्कोटिक है और हेरोइन के वर्ग में शामिल है. कोडीन सिरप से लगता है कि यह राहत दे रही है, लेकिन यह कुछ देर के लिए ही होता है.