पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के परोड़ा गांव में महज 1 हजार रुपए बकाया राशि को लेकर एक युवक को पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान वार्ड नंबर 6 निवासी संतोष कुमार के रूप में की गयी है. मृतक के परिजनों ने गांव के ही बुद्धू शर्मा पर इस हत्या का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ेंः Purnea News: पढ़ाई के लिए माता-पिता ने डांटा तो बेटी ने की खुदकुशी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
क्या है मामलाः घटना 20 जून की है. मिली जानकारी के अनुसार संतोष के पिता आम का बगीचा खरीदते हैं. बुद्धू शर्मा ने बगीचे से आम खरीदने के लिए संतोष को एडवांस रुपया दिया था. आम की डिलीवरी के बाद संतोष के पिता के पास बुद्धू शर्मा का 1 हजार रुपया निकलता था. जिसको लेकर 20 जून को बुद्धू शर्मा संतोष के बगीचा पर पहुंचा. उस समय संतोष के पिता आम बागान में नहीं थे. संतोष बगीचा की रखवाली कर रहा था.
पटना में हुई मौतः संतोष और बुद्धू शर्मा में रुपए के लेनदेन को लेकर बहस छिड़ गई. जिसके बाद बुद्धू शर्मा ने संतोष पर डंडे से हमला कर दिया. पीट पीट कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. संतोष को परिजन उसे लेकर पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां डॉक्टर ने फर्स्ट एड कर स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जहां, इलाज के दौरान आज गुरुवार को संतोष की मौत हो गई.
आरोपी हैं फरारः संतोष की मौत की जानकारी जैसे ही परिजन को मिली उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया. संतोष के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. संतोष के पिता ने स्थानीय थाने में संतोष की हत्या के मामले को लेकर 9 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं.