पूर्णिया:जिले में आपराधिक घटनाओं से लोग परेशान हैं. ऐसे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 अपराधियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियो में से 10 अपराधियों का संबंध उड़ीसा गैंग से जुड़ा हुआ है. आरक्षित अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि इस गैंग में 40 से ज्यादा सदस्य काम करते हैं और 4 अपराधी लोकल हैं.
ये भी पढ़ें : Vaishali Murder: वैशाली में मछली व्यवसायी की हत्या, बीच सड़क पर पुलिस के सामने मारी गोली
पूर्णिया से 14 अपराधी गिरफ्तार:पुलिस के अनुसार सभी मिलकर बिहार के कई जिलों में लूट और झपट्टामार की घटना को अंजाम देने का काम करते थे. पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्र में लगातार लूट, छिनतई, डिक्की तोड़कर रुपए की चोरी, दुकानों में चोरी जैसी घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं पर विराम लगाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था.
"कई थाने के पुलिस के साथ-साथ टेक्निकल सेल के अधिकारी भी इस टीम में शामिल थे. गठित पुलिस टीम के द्वारा लगातार मानवीय साक्ष्य संकलन कर तकनीकी अनुसंधान के क्रम में मधुबनी टीओपी थाना अंतर्गत आर के के कॉलेज के पीछे कुछ दूरी पर मोरिया वार्ड नंबर 1 अवस्थित करण सिंहा के मुर्गी फार्म पर छापेमारी की गई.
छापेमारी के क्रम में 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया." -पुष्कर कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी