पूर्णियाः जिले के परिवार परामर्श केन्द्र ने एक पति पत्नी के विवाद को खत्म करवाकर उनमें सुलह करवा दिया. पति पत्नी पिछले एक साल से आपसी मनमुटाव की वजह से अलग रह रहे थे. दोनों पक्षों ने इसे लेकर परिवार परामर्श केन्द्र में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद परामर्श केन्द्र ने दोनों पक्षों को समझाकर साथ रहने के लिए तैयार किया.
पूर्णियाः परामर्श केन्द्र ने पति पत्नी को दोबारा मिलाया - पांच साल पहले हुई थी शादी
पत्नी रेशमी खातून का आरोप था कि उसका पति जुबेर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. इसके साथ ही बच्चे होने से पहले उसे मायके में छोड़ जाता था. बच्चों को कभी पिता का प्यार नसीब नहीं हुआ.
दोनों पक्षों ने लगाया एक दूसरे पर आरोप
पत्नी रेशमी खातून का आरोप था कि उसका पति जुबेर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. इसके साथ ही बच्चे होने से पहले उसे मायके में छोड़ जाता था. बच्चों को कभी पिता का प्यार नसीब नहीं हुआ. रेशमी के पिता ने जुबेर को 5 कट्ठा जमीन भी दिया था. वहीं पति जुबेर ने बताया कि उसकी पत्नी रेशमी हमेशा बिना बोले मायके चली जाती थी. जिससे उनलोगों का विवाद बढ़ गया था.
पांच साल पहले हुई थी शादी
मोहम्मद जुबेर डगरुआ थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी है. पांच साल पहले उसकी शादी चंपानगर थाना क्षेत्र की चनका गांव निवासी रेशमी खातून से हुई थी. एक साल पहले आपसी विवाद की वजह से दोनों अलग हो गए थे. दोनों के तीन बच्चे भी हैं. जो अपनी मां के साथ रह रहे थे.