बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 56 - DM Rahul Kumar

8 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 56 हो गई. जिसमें से इलाज के बाद 18 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : May 28, 2020, 7:39 AM IST

पूर्णिया: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार को 8 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. जिलाधिकारी राहुल कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जिले में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 56 को गई.

नए मरीजों में 5 पूर्णिया पूर्व प्रखंड, 2 जलालगढ़ प्रखंड और एक अमौर प्रखंड के रहने वाले हैं. जो अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय पर क्वारंटीन सेंटर पर रह रहे थे.

रेड जोन से लौटे थे संक्रमित
सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि नए मामले में सभी प्रवासी शामिल हैं. जो रेड जोन से आए थे. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें क्वारंटीन सेंटर से कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. जहां इनका इलाज किया जाएगा.

18 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि मंगलवार को भी 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. फिर बुधवार को 8 लोग संक्रमित पाए गए. इस प्रकार यहां कोरोनो मरीजों की कुल संख्या 56 हो गई है. जिसमें से इलाज के बाद 18 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details