बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में किशोरों को कोरोना वैक्सीन, 3 जनवरी से होगी शुरुआत

पूर्णिया में भी अब 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को भी कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. जिसकी तैयारी पूरी हो गई है...

Corona vaccine to teenagers in Purnia
Corona vaccine to teenagers in Purnia

By

Published : Dec 31, 2021, 9:30 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में भी अब 3 जनवरी से 15-18 आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों (Corona Vaccine To Teenagers In Purnea) को भी कोविड-19 का टीकालगाया जाएगा. इसे लेकर समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी राहुल कुमार (DM Rahul Kumar) जिला स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक हुई. जहां डीएम ने सभी अधिकारियों को किशोर-किशोरियों को चिह्नित कर शत प्रतिशत टीका लगाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें:कोरोना टीका: डोर टू डोर कैंपेन में सेकेंड डोज की मांग सबसे ज्यादा, जानें वैक्सीनेशन की स्थिति

वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक रूप से टीकाकरण सत्र का संचालन करने, सरकारी व प्राइवेट स्कूल समिति, कोचिंग संस्थानों से समन्वय स्थापित करने, प्रभात फेरी व माइकिंग द्वारा लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है. 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण 03 जनवरी से शुरू किया जाएगा. इसमें ऐसे सभी बच्चे शामिल हो सकते हैं, जिसका जन्म 31 दिसम्बर 2007 से पहले हुआ है.

1 जनवरी से कोविड पोर्टल पर सभी निम्न आयुवर्ग के लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके साथ ही 3 जनवरी से आयोजित टीकाकरण स्थल पर भी सभी किशोर-किशोरियों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. जिलाधिकारी राहुल कुमार ने 03 जनवरी से स्कूलों में सिर्फ कोवैक्सीन का टीका लगाने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि जिले में 40 हजार कोवैक्सीन का टीका उपलब्ध है और शनिवार शाम तक जिले में 02 लाख 55 हजार कोवैक्सीन का टीका और उपलब्ध हो जाएगा

ये भी पढ़ें:VIDEO: कोरोना टीका का नाम सुनते ही खेत में भागी महिला, रोना देखकर आपको आएगी हंसी

डीएम ने ये भी कहा कि 03 जनवरी से शुरू हो रहे किशोरों के टीकाकरण के लिए जिले के 01 लाख 44 हजार 37 लोगों को चिह्नित किया गया है. जो सरकारी उच्च विद्यालय के विद्यार्थी हैं. बैठक में डीडीसी मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ. एस के वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य ब्रजेश कुमार सिंह, डीआईओ डॉ. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के बीडीओ, बीईओ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में जिलाधिकारी ने वयस्कों के टीकाकरण में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि पूर्णिया में 88.7 प्रतिशत पहले डोज के टीकाकरण के साथ जिला दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details