पूर्णिया:देश के दूसरे हिस्सों की तरह ही जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. ब्लड बैंककर्मी अभिजीत आंनद को पहला टीका दिया गया. सदर अस्पताल परिसर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर डीएम राहुल कुमार ने टीकाकरण सत्र की शुरुआत की.
डीएम राहुल कुमार ने कहा "वैक्सीनेशन के लिए जिले भर में 9 सेंटर बनाए गए हैं. सभी सेंटरों को मिलाकर 900 लोगों को पहले दिन टीका दिया जाएगा. कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में 13888 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा."
28वें दिन दोबारा लगेगा टीका
सिविल सर्जन उमेश शर्मा ने कहा "टीका लगने के 28 वें दिन दोबारा टीका दिया जाएगा. इस दौरान कोरोना के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण के लिए पूर्णिया में 9 स्थल चिह्नित किए गए हैं, जिसमें सदर अस्पताल पूर्णिया, अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर भवानीपुर, कसबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़, रेफरल अस्पताल धमदाहा और रुपौली को शामिल किया गया है."