पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र के असरा मोबैया पंचायत में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब सचिव के फर्जी हस्ताक्षर और एमडीएम घोटाले की जांच करने पहुंची टीम के सामने दो पक्ष आपस में भिड़ गए (Dispute between two parties during investigation). घटना के बाद जांच टीम वापस अनुमंडल पहुंची और पदाधिकारी को इस बात की शिकायत की. जिसपर अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच के बाद आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: घर बनाने के विवाद में हुए मारपीट में आधे दर्जन लोग जख्मी, जांच में जुटी पुलिस
जांच के दौरान दो पक्ष में विवाद: पिछले कुछ माह से पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के असरा मोबेया पंचायत में पंचायत सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर निकासी करने का मामला और एमडीएम बंद करने की शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में की गई थी. ये मामला पिछले 3 से 4 माह से तूल पकड़ा हुआ था. जिसको लेकर कई बार जांच टीम गई थी मगर सही ढंग से जांच ना होने की बात को लेकर स्थानीय लोग बराबर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तुलसी के द्वारा 3 लोगों की टीम जांच के लिए गठित की गई थी.
अनुमंडल पदाधिकारी ने दिए जांच के निर्देश: देवनंदन तांती की अध्यक्षता में जब टीम पंचायत पहुंची तो दोनों पक्ष के लोग वहां पहुंचे हुए थे. टीम के द्वारा जब जांच शुरू किया गया तो उसी बीच दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसके बाद जांच करने गई टीम वापस अनुमंडल पहुंच गई और वहां की वस्तु स्थिति के बारे में अनुमंडल पदाधिकारी को जानकारी दी. वहीं इस संबंध में बायसी अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोशी ने बताया कि जांच टीम के द्वारा एक लिखित शिकायत की गई है. अब जांच करने के बाद इस मामले में जो लोग भी दोषी होंगे उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
" जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार आज हमलोग जांच करने गये थे. मदरसा के बेटे पर आरोप था. मैं वहां गया और जांच कर ही रहा था. इसी बीच दोनों गुट में झगड़ा हो गया. जांच पूरी नहीं हो पाई."- देवनन्दन तांती, डीपीओ
"जो भी वहां सदस्य हैं, उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए. हमें जानकारी मिली है कि जांच के दौरान दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. जिसके चलते जांच पूरी नहीं हो पाई. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी." - कुमारी तोशी, अनुमंडल पदाधिकारी, बायसी
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट, मां-बेटा घायल