पूर्णिया:जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बुधवार को समाहरणालय सभागार में डीएम राहुल कुमार ने प्रेस वार्ता बुलाई. डीएम ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे काम की जानकारी दी. इस दौरान एसपी दया शंकर, डीसी मनोज कुमार, एसडीओ विनोद कुमार समेत सिविल सर्जन मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-कोरोना का कहर: पटना जंक्शन पर 6 टीटी कोरोना पाये गये संक्रमित
बनाए गए 25 कंटेनमेंट जोन
डीएम ने कहा कि मार्च से जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लिहाजा कोविड-19 नियमोंका पालन करने के लिए इंफोर्समेंट ड्राइव चलाया जा रहा है. जिले में 25 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. लक्ष्य के अनुरूप जिले में कोविड-19 का टीकाकरण 98% तक किया गया है. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 103 है. पिछले 3 दिन में अधिक संक्रमित मिले हैं. कोरोना के प्रसार को देखते हुए कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है.