बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: पुलिस लाइन में मिला सिपाही का शव, जाने किन वजहों से कांस्टेबल ने उठाया खौफनाक कदम - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्णिया के पुलिस लाइन में उस समय हड़कंप का माहौल देखने को मिला जब एक पुलिसकर्मी का शव बरामद हुआ. मृतक सिपाही की पहचान बांका जिले के राहुल कुमार के रूप में हुई है. वरीय पदाधिकारी प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या कर लेने की बात बता रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 25, 2023, 8:57 PM IST

Updated : May 25, 2023, 10:11 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया स्थित पुलिस लाइन बिहार पुलिस के एक सिपाही का शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि जवान ने आत्महत्या कर ली है. सिपाही की लाश मिलने की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस लाइन में हलचल मच गई. साथी जवानों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई. लोग आत्महत्या कर लेने की बात कर रहे हैं. पुलिस लाइन में जिस सिपाही का शव मिला है, उसकी पहचान बांका के शभूगंज थाना क्षेत्र के पैदापुर गांव निवासी भोला मंडल के बेटा राहुल के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंः Purnea News: मधेपुरा के युवक ने पूर्णिया में किया सुसाइड, कमरे से मिला शव

मृतक के मोबाइल की हो रही जांच: शव मिलने के बाद उसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गई. इसके बाद वरीय अधिकारी सहित अन्य सिपाही व पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को उठाकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. घटना की सूचना मिलने पर जिले के एसपी आमिर जावेद भी वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस राहुल के मोबाइल को खंगाल ते हुए इस बात का पता लगा रही है कि किन कारणों से कांस्टेबल ने अपनी जान दे दी है. अगर प्रेम प्रसंग में राहुल ने जान दी है तो वह कौन लड़की है जिससे राहुल का प्रेम प्रसंग चल रहा था और सुसाइड करने के पहले राहुल ने किन-किन लोगों से बात की है.

प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा मामला: दो वर्ष पूर्व ही राहुल ने पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग मामले को ले राहुल ने खुदकुशी की है. पुलिस के वरीय पदाधिकारी राहुल के मोबाइल को खंगाल रहे हैं. मृतक सिपाही के साथियों को कुछ समझ में नहीं आ रहा आखिर राहुल ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया. राहुल ने खुदकुशी क्यों की इस बात की जांच पड़ताल में पुलिस के वरीय पदाधिकारी जुट गए हैं. पुलिस लाइन पूर्णिया के सार्जेंट मेजर राजेश्वर प्रसाद ने सुसाइड की वजहों को लेकर बताया है कि कांस्टेबल राहुल कुमार ने प्रेम प्रसंग में फंदे से झूलकर अपनी जान दी है.

"कांस्टेबल राहुल कुमार ने प्रेम प्रसंग में फंदे से झूलकर अपनी जान दी है. मामला ऐसा ही लग रहा है. कुछ दिनों से वह काफी तनाव में रह रहा था. जैसा कि बताया जा रहा है. जांच के बाद ही अब पूरा मामला पता चल पाएगा"-राजेश्वर प्रसाद, सार्जेंट मेजर

Last Updated : May 25, 2023, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details