पूर्णियाःपूर्णियाः पीएम के लॉक डाउन के घोषणा के बाद कुछ लोग उनके आदेशों का पालन कर रहे हैं. तो कुछ लोग आदेशों का पालन नहीं कर रहे है. ऐसे में धमदाहा से कांग्रेस के पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी ने एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी के लॉकडाउन का समर्थन करने और घर में रहने की अपील की है.
कांग्रेस विधायक कर रहे लॉकडाउन का समर्थन
दरअसल, बिहार सरकार पहले ही प्रदेश को लॉक डाउन कर चुकी है. बावजूद इसके लॉक डाउन के पहले दिन से ही लोग बेतरतीब सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं. राशन, सब्जी, घरेलू गैस लेने के लिए भीड़ में लोग बाहर निकल रहे हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसी तस्वीरों को देख पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी बीते कई दिनों से चिंतित थे. उन्होंने एक वीडियो के जरिए लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने का एक अनूठा संदेश देने का तरकीब निकाला.
वीडियो में कर रहे लॉकडाउन पर पत्नी की सारी शर्ते कबूल
पूर्णिया के धमदाहा से विधायक रहे अमरनाथ तिवारी के वीडियो में दिख रहा है कि उनकी पत्नी ने उन्हें घर में ही बांध रखा है. पत्नी कह रही हैं पहले घर के काम में हाथ बंटाइए फिर चाय मिलेगी. इसपर पूर्व विधायक कह रहे हैं घर में छाड़ू-पोछा लगा देंगे, बर्तन-बासन साफ कर देंगे.