पूर्णिया: शहर के कांग्रेस कार्यालय स्थित गोकुल कृष्ण आश्रम में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी इंदू सिन्हा ने एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की बयार बह रही है. कांग्रेस प्रत्याशी ने आगे कहा कि बिहार की जनता इस बार जदयू को मौकापरस्ती, निरंकुशता और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के खिलाफ वोट करेगी और प्रदेश में तेजस्वी यादव की सरकार बनाने में अपना सहयोग करेगी. बैठक में महागठबंधन के कई वरीय नेता समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
'बिहार में बह रही बदलाव की बयार'
कांग्रेस प्रत्याशी इंदू सिन्हा ने कहा कि इस बार लोगों ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है. चुनाव में जनता एनडीए की मतलबपरस्ती और जदयू की निरंकुशता के खिलाफ वोट करेगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव महज सत्ता परिवर्तन की लड़ाई मात्र नहीं बल्कि यह चुनाव बिहार की सूरत बदलने वाला साबित होगा. जहां जन भावनाओं के मुद्दे को दरकिनार नहीं किया जा सकेगा. इंदू सिन्हा ने आगे कहा कि इस बार जनता किसी के झांसे में नहीं आने वाली है. उन्होंने लोगों से राजग के खिलाफ वोट करने की अपील भी की.