बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया सिलेंडर ब्लास्ट: मृतक के परिजनों को 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान - Cylinder blast in Purnea

डीएम राहुल कुमार ने कहा कि सिलेंडर ब्लास्ट मामले में मारे गए सभी 6 लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है.

purnea
purnea

By

Published : Jul 22, 2020, 7:51 AM IST

पूर्णिया(बायसी): जिले के बायसी प्रखंड अंतर्गत गवालगांव में मंगलवार को हुए सिलेंडर ब्लास्ट में आग में झुलसने से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में झुलसे एक अन्य की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. इस दर्दनाक घटना में मारे गए सभी मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए डीएम राहुल कुमार ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सरकारी मदद दी जाएगी. साथ ही हादसे की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है.

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए
बता दें कि बायसी प्रखंड के खपरा पंचायत के गवालगांव में खाना बनाने के क्रम में एलजीपी सिलेंडर में हुए विस्फोट से एक ही परिवार के पांच बच्चों समेत एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी. एक बच्चे ने जहां घटना वाली रात यानी सोमवार को दम तोड़ दिया था. वहीं, 4 बच्चे समेत एक महिला ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. जिसके बाद डीएम राहुल कुमार ने हादसे में जान गंवाने वाले सभी 6 लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है.

मृतकों की सूची
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में गगन कुमार, रुचि कुमारी, अमन कुमार, प्रियांशु कुमार, प्रीति कुमारी और बेबी देवी शामिल हैं. जबकि पिंटू यादव की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के हैं.

मामले की जांच के लिए टीम गठित
इस बात की जानकारी देते हुए पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर बायसी सीओ को भेजा गया है. घटना की जांच के साथ ही सिलेंडर की गुणवत्ता की भी जांच की लिए टीम गठित की गई है. जांच में दोषी पाए जाने वालों पर निश्चित ही कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details