पूर्णिया: डीएम के निर्देश पर जीविका दीदियों द्वारा सदर अस्पतालमें कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है. यहां पर जीविका दीदी अपने हाथों से स्वादिष्ट भोजन बनाकर उसको पैक करती हैं और कोरोना के मरीज और उनके परिजनों तक फूड पैकेट पहुंचा रही हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना का खौफ: महिला की मौत के बाद सदर अस्पताल में शव छोड़कर भागे परिजन
अस्पताल में चल रहा सामुदायिक किचन
महामारी के समय जहां मरीजों से अपने भी दूरी बनाते दिखते हैं. वहीं जीविका दीदियां कोरोना मरीजों की सेवा करने में जुटी हैं. जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में कोविड-19 के मरीज एवं उनके परिजन के लिए सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. जीविका दीदियों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट भोजन उनतक पहुंचाया जा रहा है.