पूर्णिया: पूर्णिया में कड़ाके की ठंड (Cold Weather in Purnea) पड़ रही है. कुहासा और कनकनी के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. कई बार तो जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. एक तरफ जहां लोग अपने घरों के भीतर कम्बल या रजाई की शरण लिए हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर पूर्णियामें कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें इस कड़ाके की ठंड में ना ही रजाई और ना ही कम्बल नसीब है. ऐसे में ठंड से ठिठुरते लोगों की मदद के लिए प्रमंडलीय आयुक्त राहुल रंजन महिवाल, जिलाधिकारी राहुल कुमार आगे आये. उन बेसहारा लोगों के बीच कम्बल वितरित (Commissioner DM distributed blankets in Purnea) किया.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने NH-107 पर किया प्रदर्शन
कम्बल वितरित के दौरान इन दोनों वरीय अधिकारियों के साथ सदर एसडीओ राकेश रमण समेत कई दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे. प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी ने दर्जनों जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया. वहीं, कम्बल प्राप्त करने वाले लोग काफी खुश नजर आये. वरीय अधिकारियों ने बारी-बारी से तमाम लोगों को कम्बल दिया. साथ ही ठंड को लेकर व्यवस्था की जानकारी भी ली.