पूर्णिया: पूर्णिया के विकास में आज नये अध्याय की शुरुआत होने जा रही है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट (Grain Based Ethanol Plant in Purnea) का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Bihar Industries Minister Shahnawaz Hussain) समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे. इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस प्लांट के शुरू होने से सीमांचल के विकास का द्वार भी खुलेगा. 105 करोड़ रुपये की यह परियोजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी. पूर्णिया समेत सीमांचल में चारों जिले में मक्का और धान का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश बोले- पहले की केंद्र सरकारों ने उद्योग के लिए नहीं की मदद, आज लग रही हैं बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां
तीन और इकाइयों की स्थापना: पूर्णिया के परोरा में ईस्टर्न इंडिया बायोफ्यूल्स प्रा. लि. द्वारा स्थापित ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट की उत्पादन क्षमता 65 हजार लीटर प्रतिदिन है. इसके साथ ही इस प्लांट से प्रतिदिन 27 टन डीडीजीएश (Distillers dried grains with Solubles) यानी एनिमल फीड बनाने के लिए जो पोषक तत्व से पूर्ण कच्चे माल की जरुरत होती है, उसका उत्पादन बायप्रोडक्ट के रूप में होगा. पूर्णिया में पहले ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का शुभारंभ होने के बाद 3 और इकाइयों- गोपालगंज में दो और आरा में 1 प्लांट का शुभारंभ भी जल्द होगा.
तेल मार्केटिंग कंपनियों से 10 साल का करार: पूर्णिया के परोरा में ईस्टर्न इंडिया बायोफ्यूल्स प्रा. लि. द्वारा स्थापित प्लांट की जरुरत को पूरा करने के लिए प्रतिदिन करीब 145 से 150 टन चावल या मक्के की जरुरत होगी. प्लांट में तैयार इथेनॉल को ऑयल मार्केटिंग कम्पनीज जिनमें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम आदि को बेचा जाएगा. इसके लिए तेल मार्केटिंग कंपनियों से 10 साल का करार किया गया है.