बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में आज CM नीतीश का समाज सुधार अभियान यात्रा, शराबबंदी को लेकर जीविका दीदियों से लेंगे फीडबैक - etv bihar news

पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव का समाज सुधार अभियान यात्रा पर भी असर पड़ेगा. क्योंकि स्थानीय सांसद विधायक और स्थानीय अधिकारी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Samaj Sudhar Abhiyan
Samaj Sudhar Abhiyan

By

Published : Mar 5, 2022, 10:39 AM IST

पूर्णिया :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) का समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) लगातार चल रहा है. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के कारण यह अभियान अब शनिवार और रविवार को संचालित किया जा रहा है. आज मुख्यमंत्री का समाज सुधार अभियान पूर्णिया में आयोजित किया गया है. इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में यह कार्यक्रम होगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है.

ये भी पढ़ें - समाज सुधार अभियान में बोले CM नीतीश- 'शराब से आता था ₹5000 करोड़ का राजस्व, लेकिन हमें परवाह नहीं'

जीविका दीदियों से संवाद के साथ-साथ विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा :राज्य में पूर्ण नशाबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति के लिए मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान यात्रा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का यह जागरुकता अभियान है. यात्रा में शराबबंदी को लेकर जीविका दीदियों से संवाद भी कर रहे हैं और विकास योजनाओं की मुख्यमंत्री समीक्षा भी कर रहे हैं. पूर्णिया में भी मुख्यमंत्री जीविका दीदियों से संवाद करेंगे और विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे.

ये भी पढ़ें - 'शराब पीने से AIDS होता है...' CM नीतीश कुमार का बयान


विधान परिषद चुनाव का पड़ेगा असर :हालांकि बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव का समाज सुधार अभियान यात्रा पर भी असर पड़ेगा. क्योंकि स्थानीय सांसद विधायक और स्थानीय अधिकारी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे. रविवार को मुख्यमंत्री मधेपुरा में भी समाज सुधार अभियान यात्रा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से आज पूर्णिया आएंगे और फिर शाम तक पटना लौट जाएंगे.

जमुई में बोले थे- 'लड़की है तभी हम सब हैं..' : 23 फरवरी को बिहार के जमुई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शराबबंदी और दहेज प्रथा को लेकर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दहेज लेने वाले पैसों के लिए शादी करते (CM Nitish attack on dowry takers) हैं, वो सोचता है कि शादी करेगा तो उसको पैसा मिलेगा. ऐसे लोग ये भूल जाते हैं कि हम और आप आज पुरूष और स्त्री दोनों के कारण हैं. अगर पुरूषों की शादी ही नहीं होगी तो बाल बच्चे कैसे होंगे, लड़की है तभी हम सब हैं.

बेगूसराय में बोले थे- 'शराब पीने से AIDS होता है...' :बिहार के बेगूसराय में 26 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर दोहराया कि बिहार में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू रहेगा. उन्होंने कहा कि शराब के कारण जितनी मृत्यु होती है, वह टीबी, एड्स और मधुमेह से होने वाली मौतों से कहीं ज्यादा है. सीएम ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्रकाशित रिपोर्ट बताती है कि शराब पीने से 200 प्रकार की बीमारियां फैलती हैं. शराब के सेवन से कैंसर, एड्स, हेपेटाइटिस, टीबी, लिवर और दिल की बीमारियां भी होती हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details