पूर्णिया:जल-जीवन-हरियाली यात्रा की कड़ी में सीएम नीतीश कुमार का जिले का दौरा हजारों फुटपाथ दुकानदारों को महंगा पड़ा. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन के बुलडोजर ने फुटपाथ पर लगे दुकानों को बिना किसी सूचना के तोड़ डाला. इस वजह से गरीब दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा.
बिना किसी सूचना के ध्वस्त किए दुकान
दरअसल, मंगलवार को जल-जीवन हरियाली यात्रा के छठे पड़ाव में नीतीश कुमार पूर्णिया आए थे. उनके आवागमन से ठीक पहले जिला प्रशासन की ओर से बिना किसी सूचना के अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. इस दौरान बुलडोजर ने कई गरीब दुकानदारों के दुकानों को ध्वस्त कर डाला. इस दौरान दुकानदारों को लाखों की क्षति हुई.
सीएम को खुश करने के लिए चलाया अभियान
जिला प्रशासन की ओर से सीएम नीतीश कुमार के लिए उन सड़कों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया, जहां से उनका काफिला गुजरना था. अतिक्रमण का हवाला देकर यह अभियान गिरिजा चौक, लाइन बाजार, मधुबनी, हरदा, टैक्सी स्टैंड जैसे दर्जनों मुख्य सड़कों पर चला.
मोदी की जीत पर मुफ्त चाय बांटने वाले दुकानदार महादेव दुकानदारों को नुकसान
दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन की ओर से उन दुकानों को भी तोड़ा गया, जो सरकारी सीमांकन से बाहर थे. यही नहीं, नगर निगम इन दुकानों से रुपये भी वसूलता था, जिनके कुछ पुराने रशीद भी इनके पास मौजूद हैं. दर्जनों दुकानदारों ने नगर निगम की सलाह मानकर दुकानदार संघ के पहचान पत्र के लिए सालों पहले आवेदन किया था. लेकिन, निगम की सुस्ती का नतीजा इन दुकानदारों को झेलना पड़ा.
हरियाला यात्रा सैकड़ों दुकानदारों को पड़ा महंगा मोदी की जीत पर मुफ्त में चाय पिलाया था
शहर के जेल रोड स्थित चाय की दुकान लगाने वाले महादेव भी इस अतिक्रमण हटाने के अभियान का शिकार हुए. बता दें कि इन्होंने बीते आम चुनाव में एनडीए की जीत और मोदी के दोबारा पीएम बनने पर सभी ग्राहकों को पूरे दिन मुफ्त चाय सेवा दिया था. साथ ही रात में दावत की व्यवस्था भी की थी. आज ऐसे हजारों दुकानदारों में सरकार के प्रति नाराजगी है. दुकानदार महादेव का कहना है कि प्रशासन के इस कदम से दुकानदारों में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है.
वहीं, इस संबंध में जब नगर निगम आयुक्त विजय कुमार सिंह से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने मीटिंग में व्यस्तता का हवाला देकर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया.
यह भी पढ़ें-बोले BJP विधायक- नहीं हूं विश्वकर्मा महाराज, जो करवा दूं सड़क का निर्माण