बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली के गानों पर बच्चों ने जमकर लगाए ठुमके, कोरोना काल में हुई अबीर वाली होली

पूर्णिया में भी रंगों के त्योहार होली में बच्चों की टोली ने होली के गाने पर जमकर ठुमके लगाए. कोरोना महामारी को लेकर भी लोग काफी सतर्क दिखे. मोहल्ले और समाज में भीड़-भाड़ के बजाय अपने घरों में ही होली का पर्व मनाते दिखे.

पूर्णिया
होली की उमंग बच्चों के संग

By

Published : Mar 29, 2021, 11:44 AM IST

पूर्णिया: जिले में बच्चों के बीच होली का जबरदस्त उमंग और उत्साह देखने को मिला. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते को लेकर लोग अपने घरों में परिजनों के साथ पर्व को मनाते दिखे. बच्चों की टोली ने होली के गाने पर जमकर ठुमके भी लगाए.

होली की उमंग बच्चों के संग

ये भी पढ़ें...न लालू की 'कुर्ता फाड़' होली, न सीएम आवास में समारोह, रंगों की फुहार पर कोरोना का असर

करोना को लेकर घरों में होली
बच्चों की टोली अपने घरों में इस बार होली जैसी पावन पर्व भी मना रही है. कोरोना जैसी महामारी बीमारी से बचने की भी कोशिश कर रही है. इन लोगों का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी काफी तेजी से पैर पसार रही है.

ये भी पढ़ें...बिहार में होली बाद होंगे 'करो या मरो' जैसे हालात, तेजस्वी के तल्ख तेवर ने बढ़ाई सरकार की टेंशन

रंग की जगह अबीर का इस्तेमाल
होली भी ऐसा पर्व है जिसका इंतजार काफी दिनों से लोगों को रहता है. मगर इस बार मोहल्ले समाज में ना जाकर लोग अपने घरों में होली का पर्व उमंग से मनाते दिखे. रंग के बजाय अबीर का इस्तेमाल करते दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details