पूर्णिया:पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र के बचेली गांव में तीन मासूम बच्चों ने अनजाने में जहरीला फल खा लिया. जिससे तीनों की स्थिति बिगड़ते देख आनन-फानन में इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल लाया गया. जहां तीनों बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी बच्चों की उम्र 3 से 4 वर्ष है.
पूर्णिया: एक ही परिवार के 3 बच्चों ने खाया जहरीला फल, स्थिति गंभीर - पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र की घटना
पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन बच्चों ने जहरीला फल खा लिया है. जिसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों की गंभीर है.
लापरवाही का नतीजा
घटना के संदर्भ में बच्चों के परिजन ने बताया की तीनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. घर के बगल में लगे जहरीले फल को देख बच्चे यह समझ नहीं पाए कि यह फल जहरीला है. बच्चों को लगा यह फल खाने वाला है और तीनों बच्चों ने फल खाना शुरू किया जिसके बाद एक-एक कर तीन बच्चे बीमार होने लगे. बाद में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक तीन बच्चों की स्थिति नाजुक है. फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है.
तीनों बच्चों की स्थिति नाजुक
परिवार वालों की लापरवाही के चलते एक ही परिवार के तीन बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर तीनों बच्चे के इलाज में लगे हुए हैं. कभी-कभी परिवार वालों की लापरवाही बच्चों के जान का कारण बनती दिखती है.