पूर्णियाःजिले के. नगर प्रखंड के सतपोखड़िया पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे झोपड़ीनुमा कमरे में एलबेस्टर की छत के नीचे जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं. जबकि सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत इसे मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जाना था. इसके लिए 6 साल पहले निर्माण कार्य शुरू भी किया गया लेकिन काम आज तक पूरा नहीं हो सका है. बता दें कि अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र में लोग पुआल रखते हैं.
टूट गई उम्मीद
आंगनबाड़ी सेविका वंदना कुमारी ने बताया कि इस केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसीत करने की बात कही गई थी तो लोगों में उम्मीद जगी थी. लेकिन जल्द ही यह उम्मीद टूट गई. आंगनबाड़ी सेविका ने अपने स्तर से झोपड़ीनुमा एक कमरा बनाया और वहीं क्लास लगाना शुरू कर दिया. बच्चे रोज यहां पढने भी आते हैं. लेकिन बैठने के लिए बेंच नहीं होने की वजह से बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है. ठंड बढ़ जाने से बच्चों की उपस्थिति कम हो गई है.