बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः भूमि विवाद में रिश्तेदारों ने की बच्चे की हत्या, नदी से बरामद हुआ शव - बायसी थाना क्षेत्र

जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने एक बच्चे की हत्या (Crime In Purnea) कर दी. बच्चे के परिजनों ने अपने ही परिवार के दो लोगों को इस हत्या का नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बच्चे की हत्या
बच्चे की हत्या

By

Published : Apr 13, 2022, 2:16 PM IST

पूर्णियाः बायसी थाना क्षेत्र (Baisi police station) के खुटिया गांव में बरसों से चले आ रहे भूमि विवाद में अपने ही रिश्तेदारों ने एक बच्चे की हत्या (child killed in land dispute at purnea) कर दी. उसके बाद उसके शव को नदी में फेंका दिया. बच्चा रामनवमी के शोभा यात्रा देखने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा. तब परिजनों ने गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज कराया. पुलिस ने बच्चे का शव नदी से बरामद किया.


ये भी पढ़ेंःनवादा से लापता 9 वर्षीय बच्चे की गया में हत्या, हत्यारों ने बच्चे की दोनों आंख भी निकाली


बताया जाता है कि बच्चे का नाम अंशु था. परिजनों ने अपने ही परिवार के दो लोगों को इस हत्या का नामजद अभियुक्त बनाया है. उसके पिता बताते हैं कि वह राम नवमी का मेला देखने के लिए गांव में निकला था. देर शाम तक जब वापस घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की. जब वह नहीं मिला तो स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. उसके बाद आज खेत में काम कर रहे गांव के एक व्यक्ति ने फरमान नदी के तट पर बच्चे का शव देखा और इसकी जानकारी घर वालों को दी.

इसे भी पढ़ें:वैशाली में लापता बच्चे का शव बरामद, हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद

गांव के लोग जब घटनास्थल पहुंचे तो अंशु का शव नदी किनारे पड़ा हुआ था. जिसके बाद बच्चे के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता ने बताया कि उसका परिवार वालों से जमीनी विवाद वर्षों से चल रहा था और उन्हीं लोगों द्वारा उनके बेटे की हत्या कर शव को फेंका गया है. घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे के परिजन से पूछताछ कर जांच में जुटी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details