बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: तालाब में डूबने से बच्ची की मौत, परिजनों में कोहराम - पूर्णिया में तालाब में डूबी बच्ची

पूर्णिया में तालाब में डूबने से बच्ची की मौत हो गई. बच्ची अपनी मां के साथ खाना बनाने के लिए जलावन लाने गई थी. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई.

purnea
डूबने से बच्ची की मौत

By

Published : Aug 29, 2020, 10:48 PM IST

पूर्णिया:जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के सुदामा नगर निवासी सुनील जोशी की 5 वर्षीय बेटी लवली की मौत तालाब में डूबने से हो गई. लवली अपनी मां के साथ जलावन चुन कर वापस घर लौट रही थी. उसी वक्त तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गयी.

मां के साथ गई थी बच्ची
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की जानकारी देते हुए मृत लवली के पिता ने बताया कि 5 वर्षीय लवली अपनी मां के साथ रोज की तरह घर में खाना बनाने के लिए जलावन लाने घर से निकली थी. जलावन लेकर लवली अपने मां के पीछे-पीछे आ रही थी.

तालाब में डूबने से मौत
गांव के खेत के पगडंडी होते हुए वे लोग अपने घर लौट रहे थे. खेत के बगल में पोखरा था. इसी दौरान लवली का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गई. लेकिन लवली की मां को इस बात का पता नहीं चल पाया. जब वह घर पहुंची और लवली को वहां पास में नहीं पाई. तो, चिल्लाते हुए खेत की तरफ वापस लौट गई.

ग्रामीणों ने दी सूचना
जब पोखर के पास पहुंची तो लवली का शव पोखर में तैरता हुआ दिखा. जिसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुन कर अगल-बगल के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और लवली के शव को पोखर से बाहर निकाला. स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी. स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.




ABOUT THE AUTHOR

...view details