बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: पुल से नदी में गिरकर डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत - child died after falling from bridge

सरसी थाने के कोसी नदी के ऊपर पुल से गिरने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Jul 23, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 4:21 PM IST

पूर्णिया(सरसी): जिले में एक मासूम की पुल से गिरने के कारण मौत हो गई. मामला सरसी थाना क्षेत्र का है. जहां कोसी नदी के ऊपर से गुजरने वाले पुल से एक बच्चा गिर गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया जाता है कि मोहम्मद शमीम(10) अपने कुछ साथियों के साथ पुल के ऊपर से गुजर रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरा. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय थाने को भी दी गई.

देखें रिपोर्ट

परिजनों में मातम
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि शमीम नदी के ऊपर बने पुल से होकर घर लौट रहा था. अचानक उसका पैर फिसल गया और वह 40 फीट नीचे जा गिरा. साथ में चल रहे बच्चों ने शोर मचाया. इतने में एक व्यक्ति ने नदी में कूद कर बच्चे को बाहर निकाला. लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी. बच्चे की जान जा चुकी थी. स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया.

Last Updated : Aug 3, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details