पूर्णिया (अमौर): जिले में नदी में डूबने से 7 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई. घटना अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत अंतर्गत कर्मसना टोला रानी का है. मृतक की पहचान मोहम्मद इब्राहिम पिता मोहम्मद आशिक के रूप में की गई है.
पूर्णिया: नदी में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत, मुआवजे की मांग - डूबने से बच्चे की मौत
पूर्णिया में नदी में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं परिजनों ने मुआवजा देने की मांग की है.
![पूर्णिया: नदी में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत, मुआवजे की मांग purnea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:25:10:1602424510-bh-pur-amr56-11102020190131-1110f-1602423091-1085.jpg)
बच्चे की मौत
नदी में गया था नहाने
परिजनों ने बताया कि मो. इब्राहीम कुछ बच्चों के साथ नहाने नदी में गया था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबने से उसकी मौत हो गई.
मुआवजा देने की मांग
स्थानीय लोगों के काफी खोजबीन के बाद बच्चे के शव को नदी की धार से निकाला गया. मुखिया प्रतिनिधि बद्दीउज्जमा ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.