बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में शामिल होने पूर्णिया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार - पूर्णिया

जिला समाहरणालय में होने वाली सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां स्थित सभागार में नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली मिशन को लेकर प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे.

Purnea
Purnea

By

Published : Jan 6, 2020, 11:10 PM IST

पूर्णिया: जल जीवन हरियाली मिशन की ग्राउंड रिपोर्ट जानने सीएम नीतीश कुमार सोमवार की रात पूर्णिया पहुंचे. सीएम के पहुंचते ही सर्किट हाउस को हाई लेवल सिक्योरिटी से लैस कर दिया गया. यहां रात्रि विश्राम के बाद सीएम अपनी यात्रा के तहत मंगलवार सुबह धमदाहा प्रखंड के रूपसपुर खगहा जाएंगे. वहीं, सीएम के आगमन को लेकर शहर के चप्पा-चप्पा में पोस्टर-बैनरों से सजा दिया गया है.

जल जीवन हरियाली के तहत कई योजनाओं का करेंगे निरीक्षण

कटिहार दौरा करना पड़ा रद्द
मौसम की खराब होने के कारण सीएम नीतीश कुमार का कटिहार दौरा रद्द करना पड़ा, जिसके बाद वें अरिरिया और किशनगंज के तय कार्यक्रमों को पूरा करते हुए सड़क रास्ते होकर पूर्णिया सर्किट हाउस पहुंचे. सीएम की सुरक्षा को देखते हुए सर्किट हाउस तक आने वाली सड़कों को हाई लेवल सिक्योरिटी से लैश रखा गया है.

9 जिले के दौरे पर सीएम
जल जीवन हरियाली मिशन के छठे चरण के तहत सीमांचल और कोसी समेत कुल 9 जिले के दौरे पर सीएम निकले है. सीएम नीतीश कुमार की चार दिवसीय यात्रा का चौथा और यह आखिरी यात्रा है. सीएम नीतीश कुमार 1.12 एकड़ में फैले तालाब, पार्क, ओपन जिम और पौधा रोपण की ग्राउंड रिपोर्ट जानने पहुंचेंगे.

जल जीवन हरियाली यात्रा पर सीएम

समीक्षा बैठक करेंगे सीएम
जिला समाहरणालय में होने वाली सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां स्थित सभागार में नीतीश कुमार जल -जीवन ,हरियाली मिशन को लेकर प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम की यह समीक्षा बैठक तकरीबन 3 घण्टें तक चलेगी. जिसमें प्रमंडलीय आयुक्त सफीना एएन और प्रमंडलीय आईजी विनोद कुमार समेत पूर्णिया, अरिरिया, कटिहार और किशनगंज जिले के सभी बड़े आलाधिकारी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details