बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CJ विनोद चंद्रन पहुंचे पूर्णिया, बिहार के पहले डिजिटाइजेशन और ई फाइलिंग सेंटर का किया उद्घाटन - E Filing Center In Purnea

E Filing Center In Purnea: बिहार का पहला डिजिटाइजेशन सेंटर और ई फाइलिंग सेंटर पूर्णिया सिविल कोर्ट में बनाया गया है. जिसका मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उद्घाटन किया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2024, 9:01 AM IST

पूर्णिया:बिहार का पहला डिजिटाइजेशन सेंटर और ई फाइलिंग सेंटर की शुरूआत की गई है. इसके लिए पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन समेत हाई कोर्ट के छह न्यायाधीश ने पूर्णिया पहुंचकर सिविल कोर्ट में डिजिटाइजेशन सेंटर और ई फाइलिंग सेंटर का उद्घाटन किया. इसकी शुरूआत आम लोगों के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की गई है. इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश गणों ने एडिशनल रिकॉर्ड रूम का भी उद्घाटन किया.

न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण:इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश और हाई कोर्ट के छह न्यायाधीशों ने बार काउंसिल जाकर अधिवक्ताओं से बातचीत किया. वहीं न्यायाधीश गणों ने व्यवहार न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया. आधुनिक दौर में आम लोगों की सहुलियत के लिए डिजिटाइजेशन और ई फाइलिंग सेंटर को लाया गया है. जिससे अब काम पहले से आसान हो जाएगा. एडिशनल रिकॉर्ड रूम भी बनाया गया है जिससे कई सालों तक दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे.

अधिवक्ताओं से ई फाइलिंग की अपील: मुख्य न्यायाधीश और ई कमेटी के अध्यक्ष न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह ने अधिवक्ताओं से ई फाइलिंग करने को लेकर अपील की है. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड्स के डिजिटाइजेशन होने से पुराने रिकॉर्ड्स भी अब काफी समय तक सुरक्षित रखे जाएंगे. आज के दौर में डिजिटाइजेशन बहुत जरूरी है, जैसे डिजिटल युग का दौर चल रहा है. ऐसे में कोर्ट का भी डिजिटाइजेशन होने से अधिवक्ता और लोगों को काफी मदद मिलेगी. वहीं इसे लेकर अधिवक्ताओं ने भी अपनी ओर से ई फाइलिंग करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें-Patna High Court: पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मामले में सुनवाई, पटना हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप से किया इंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details