पूर्णिया:बिहार का पहला डिजिटाइजेशन सेंटर और ई फाइलिंग सेंटर की शुरूआत की गई है. इसके लिए पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन समेत हाई कोर्ट के छह न्यायाधीश ने पूर्णिया पहुंचकर सिविल कोर्ट में डिजिटाइजेशन सेंटर और ई फाइलिंग सेंटर का उद्घाटन किया. इसकी शुरूआत आम लोगों के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की गई है. इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश गणों ने एडिशनल रिकॉर्ड रूम का भी उद्घाटन किया.
न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण:इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश और हाई कोर्ट के छह न्यायाधीशों ने बार काउंसिल जाकर अधिवक्ताओं से बातचीत किया. वहीं न्यायाधीश गणों ने व्यवहार न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया. आधुनिक दौर में आम लोगों की सहुलियत के लिए डिजिटाइजेशन और ई फाइलिंग सेंटर को लाया गया है. जिससे अब काम पहले से आसान हो जाएगा. एडिशनल रिकॉर्ड रूम भी बनाया गया है जिससे कई सालों तक दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे.