बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुल्हन की तरह सजकर तैयार हैं छठ घाट, आज दिया जाएगा अस्ताचलगामी अर्घ्य

​​​​​​​इस आस्था के पर्व को सभी समुदाय के लोग पूरे धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की है. वहीं सभी घाट पर सिविल वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी मनचलों और उच्चकों पर निगाह रख रहे हैं.

पहले अर्घ्य के लिए पूर्णिया में छठ घाट तैयार

By

Published : Nov 2, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 1:31 PM IST

पूर्णिया: जिले में लोक आस्था के पर्व छठ के अस्तचलगामी अर्घ्य के लिए घाटों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. यहां के सभी घाट सजधज कर तैयार हो गये वहीं इस पर्व को घर में मनाने वाले लोग अपने-अपने घर के घाटों को दुल्हन की तरह सजाते दिखे. वहीं पूरा शहर छठ माई के गीत से और भी मनमोहक दिख रहा है.

छठ घाटों की तैयारी हुई पूरी
पूरे उत्तर भारत में शनिवार को छठ पूजा के दौरान अस्तचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. जिले में भी इसको लेकर छठ घाटों को सजा दिया गया है. जहां घाटें दुल्हन की तरह सज कर तैयार दिखी वहीं अपने घर में छठ मनाने वाले लोग भी जोरो शोरों से लगे हुए हैं. उन्होंने भी अपने घरों में छठ परवर्तियों के लिए घाट को सजाना शुरु कर दिया है.

पहले अर्घ्य के लिए सजधज कर तरह तैयार हुआ छठ घाट

प्रशासन ने किया पूरा इंतजाम
इस आस्था के पर्व को सभी समुदाय के लोग पूरे धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की है. वहीं सभी घाट पर सिविल वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी मनचलों और उच्चकों पर निगाह रख रहे हैं. प्रशाशन की ओर से नदी और तलाबों में बारकटिंग के बाहर न जाने की लोगों की हिदायत दी गयी है. वहीं घाटों पर आतिशबाजी करने पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा यातायात बाधित न हो इसके लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वहीं कुछ घंटे बाद इस पर्व का पहला अर्घ्य भगवान भाष्कर को दिया जाएगा.

लोग कर रहे हैं घर में घाट की तैयारी
Last Updated : Nov 2, 2019, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details