पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में ओएलएक्स के जरिए एक शख्स के साथ ठगी का मामला (Cheating Through OLX In Purnea) सामने आया है. बनमनखी निवासी दिलखुश कुमार मंडल ने ओएलएक्स पर दो महीने पहले अपनी बुलेट को बेचने का ऐड डाला था. जिसे देखने के लिए एक व्यक्ति ने संपर्क कर उन्हें पूर्णिया के संजीवनी अस्तपताल के पास बुलाया. जहां टेस्ट ड्राइवर करने के बहाने वह बुलेट लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-सावधान! गर्मियों में बदला साइबर ठग का तरीका, आपके पास भी तो ऐसा फोन नहीं आया?
ओएलएक्स के जरिए ठगी: पीड़ित ने इस घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराना चाहा. जहां उसे काफी दिक्कत हुई. एसपी के दखल के बाद थाने में मामला दर्ज हुआ. पीड़ित ने बताया कि शातिर आरोपी ने उसे आने के बदले 200 रुपए का पेट्रोल भरवाने की बात कहकर बुलाया और गाड़ी लेकर फरार हो गया. दिलखुश कुमार ने कहा कि आरोपी वॉट्सऐप पर चैट के जरिए संजीवनी अस्तपाल के पास बुलाया. इसके बाद आरोपी सबीर ने गाड़ी लेकर पप्पू मेडिकल के पास से आने की बात कहकर वहां से फरार हो गया.