पूर्णिया:कोरोना काल के दौरान व्यवसाय (Business) में घाटा होने के चलते जिले के केहाट थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रवीण कुमार यादव के रूप में की गई है. पुलिस (Police) ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी बरामद किया है. बताया जाता है कि वो कोरोन काल में बिजनेस में हो रहे घाटे से परेशान था.
ये भी पढ़ें:गर्भवती महिला ने की खुदकुशी, ससुराल और मायके पक्ष ने जमकर किया हंगामा
मृतक प्रवीण कुमार यादव की शहर के जनता चौक पेट्रोल पंप के पास कृष्णा ट्रेडर्स के नाम से गिट्टी बालू की दुकान है. पुलिस की ओर से बरामद किए गए सुसाइड नोट के मुताबिक कोरोना काल में गिट्टी बालू नहीं बिकने से व्यवसायी को काफी लॉस हुआ था, जिससे वो काफी परेशान था. बुधवार की सुबह जब घर वालों ने उसके कमरे का दरवाजा खोला तो उसका शव बंद कमरे में फंदे से झूलता मिला.
परिजनों ने इसकी जानकारी केहाट थाने की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.